Vishrampur (Palamu) : नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तव के द्वारा सोहदाग पंचायत के स्वयं सेवक बाबू राम सिंह को कर्तव्य हीनता के आरोप में कार्यमुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय से बीते 13 नवंबर को पत्र निर्गत किया गया है. स्वयंसेवक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के चयन में अयोग्य लोगों को चुना गया है. जिसमें इसकी सहभागिता का पता चला. जिसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश श्रीवास्तव से स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की गयी.
इसे भी पढ़ें-सोमवार को कोरोना पाबंदियों पर सीएम करेंगे बैठक, निर्देशों का पालन करने की अपील
बार बार शिकायत की जा रही थी
इस संबंध में बीडीओ श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत सोहदाग खूर्द के लोगों के द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी. प्रधानमंत्री आवास के चयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. साथ हीं अयोग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके बदले मोटी राशि की भी वसूली की जा रही है. जो कर्तव्य हीनता का द्योतक है. बताया गया कि इस संबंध में स्वयंसेवक व पंचायत सचिव दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. स्वयंसेवक के द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया. प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों से पैसे वसूली किए जाने और लापरवाही बरती जाने की पुष्टि पायी गयी. ऐसे में स्वयंसेवक के पद से बाबू राम सिंह को कार्यमुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा : नगर पर्षद ने कराया स्वच्छता सर्वे, सदर अस्पताल रहा प्रथम स्थान पर
लाभुकों के चयन में लापरवाही
बीडीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य जगहों से भी शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसकी जांच कराई जा रही है. प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के चयन में लापरवाही और पैसे वसूली जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. प्रखंड क्षेत्र के सभी कर्मी अपनी कार्य शैली में बदलाव लाएं नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.