Search

पलामू : पांडू अंचल निरीक्षक बिना टिकट पकड़े गये, रेलवे कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा

Palamu :  पलामू जिले के पांडू प्रखंड में तैनात अंचल निरीक्षक डालटनगंज स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़े गये. जब ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (टीटीआई) ने अंचल निरीक्षक से टिकट दिखाने को कहा. लेकिन वो दिखा नहीं पाये. इस मामले में जब टीटीआई ने उन्हें फाइन करते हुए टिकट बनाने को कहा तो वो उससे उलझ पड़े. अंचल निरीक्षक फाइन नहीं भरने और टिकट नहीं लेने पर अड़े थे. ऐसे में आरपीएफ के जवानों ने अंचल निरीक्षक को हिरासत में ले लिया और रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें जमानत पर छोड़ा दिया. अंचल निरीक्षक पर एफआईआर भी दर्ज की गयी है. पूरे मामले में सीनियर अधिकारियों से भी शिकायत की जायेगी. बता दें कि अंचल निरीक्षक सोमवार को डालटनगंज स्टेशन पर अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने पहुंचे थे और बिना टिकट लिए रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/fear-of-cyclonic-storm-again-in-bay-of-bengal-it-will-cause-heavy-rains-in-12-states/">बंगाल

की खाड़ी में फिर चक्रवाती तूफान की आशंका, यह 12 राज्‍यों में भारी बारिश का सबब बनेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp