Medininagar : पांडू प्रखंड के मुसीखाप यज्ञशाला खेल मैदान में रविवार को पांडू पुलिस के द्वारा पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने व संचालन आशुतोष पांडेय ने किया. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पांडू जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भाई गोबिंद सिंह, पांडू प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम्न कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी पांडू रणबीर कुमार, मुसीखाप न्यू दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष छोटन शर्मा उपस्थित रहे. मौके पर भाई गोबिंद सिंह ने कहा पांडू पुलिस के द्वारा यह जो कार्यक्रम कराया गया वह क़ाबिले तारीफ है.
पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ के कार्यों की सराहना की गयी
यह पहला मौका है जहां पांडू थाना प्रभारी के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम कराया गया हो. उन्होंने पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप इसी तरह थाना क्षेत्र में कार्य करते रहें, हम सभी आपके साथ हैं. पांडू प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने कहा, इस तरह की खेल प्रतियोगिता होने से बच्चों में एक अलग निखार आयेगा. बच्चे बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेंगे. इसी के माध्यम से बच्चे काफी आगे तक जा सकते हैं. थाना प्रभारी बधाई के पात्र हैं.
बच्चे आजकल अधिकतर समय मोबाईल गेम में बिता रहे हैं
खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ (जूनियर )100मीटर दौड़ सीनियर, 400मीटर दौड़, लंबी कूद, लड़की के लिए 100मीटर दौड़, म्यूजिक चेयर,फुटबॉल आदि खेले गये. प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. बच्चे आजकल अधिकतर समय मोबाईल गेम खेलने में बिता रहे हैं, जो कि गलत है. खेल में भी उज्जवल भविष्य तलाशा जा सकता है, जरूरत है सही मार्गदर्सन की. उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, आप खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें, पांडू पुलिस आपके साथ है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव, हरषु शर्मा, सुरेंद्र सिंह, डॉ राधेश्याम साहू, सेवानिवृत शिक्षक रामबेलास सिंह, पंकज पांडेय, चंदन यादव, पंकज शर्मा, शिक्षक सकील हैदर, निरंजन कुमार, जय गुरुदेव प्रजापति, सुरेंद्र चंद्रवंशी, सतबीर सिंह, सफीर अंसारी,सोनू, राहुल पांडेय, प्रिंस पांडेय के अलावी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.