Search

पलामू: पंकज कुमार कुशवाहा लगातार तीसरी बार बने रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष

Palamu : विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी गांव स्थित सोमवार बाजार के प्रांगण में रामनवमी पूजा को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी पूजा को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी शोभायात्रा निकालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. रामनवमी पूजा के सफल आयोजन और संचालन के लिए पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से पंकज कुमार कुशवाहा को लगातार तीसरी बार पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि अनुज कुमार चौधरी को तीसरी बार सचिव बनाया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में धीरज कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पिंटू कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार कुशवाहा ने बताया कि सिगसिगी गांव में आयोजित पूजा स्थल देवी धाम से शुभारंभ किया जाएगा और इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही भगवान राम की तस्वीर के साथ भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे. राहुल गुप्ता, सुरेश चौधरी, राजमुनि चौधरी, मधु तिवारी और प्रमोद चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा, दिनेश गुप्ता (बब्लू), अखिलेश शर्मा को सह सचिव, रिंकू चौधरी को उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.प्रबंध समिति में सुरेश बारी, हरिनाथ प्रसाद चंद्रवंशी, अजय राउत, छोटू पासवान, नरेश चंद्रवंशी, रमेश चौधरी, सुरेंद्र मेहता, सत्यानंद विश्वकर्मा, छोटेलाल चौधरी, उमेश सोनी, संतोष सोनी को सदस्य बनाया गया. कार्यकारी सदस्य के रूप में मानिक सोनी, प्रभात कुमार, विक्रांत कुमार, हिमांशु मालाकार, आदित्य कुमार, सरवन गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, श्रीमन चौधरी, अनिल चंद्रवंशी, जितेंद्र शर्मा, श्याम सोनी सहित 101 सदस्य गठित किए गए.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp