Medininagar: पांडू थाना के बाहर एक पारा शिक्षक ने पेट्रोल अपने शरीर पर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना में पारा शिक्षक के शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा जल गया. एमआरएमसीएच में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बत्ताई गई है. पारा शिक्षक की पहचान 40 वर्षीय रणधीर कुमार सिंह पिता मुरली प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. रणधीर पांडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाला में बतौर पारा शिक्षक कार्यरत हैं.
पूरे मामले में जांच की जा रही है. इधर, पारा शिक्षक रणधीर कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लाया गया और प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने से पहले उनका बयान लिया गया. हालाकि रणधीर कुमार बार-बार अपना बयान बदल रहे थे. जानकारी मिली है कि थाना आने के दौरान रणधीर अपनी सात साल की बेटी को भी साथ लेकर बाइक से आए थे. थाना गेट से पहले अपनी बेटी को उतारकर साइड कर दिया था.
पारा शिक्षक को अपने बड़े भाई की डांट फटकार नागवार गुजरी और उन्होंने भाई के खिलाफ ही मामला दर्ज करने के लिए आवेदन लेकर थाना पहुंच गए. हालांकि यह थाना गेट के अंदर नहीं आए. वह अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ भी लेकर आए थे. उन्होंने गेट के पहले ही अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली. मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3