Search

मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के लाभ से स्वस्थ होगा पलामू: आयुक्त

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया निरीक्षण

Medininagar : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर संसाधन उपलब्ध है. सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट है. अस्पताल में उपलब्ध इन बेहतर संसाधनों का लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलने से स्वस्थ पलामू की परिकल्पना साकार होगी. इसके लिए यहां आने वाले मरीजों का ससमय इलाज एवं जांच संबंधी रिपोर्ट समयसे मिलने से बेहतर इलाज संभव हो सकेगा. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कही. वे गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(सदर अस्पताल) का निरीक्षण कर रहे थे.

 आयुक्त ने सभी को अस्पताल में आ रहे मरीजों का ससमय इलाज करने, जांच केन्द्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को जांच संबंधी रिपोर्ट शीघ्रताशीघ्र देने का निर्देश दिया. कहा कि जांच रिपोर्ट समय से मिल जाने से चिकित्सकों को इलाज में सहूलियत होगी. वहीं मरीजों को खतरे से बाहर निकाला जा सकता है. जांच के लिए मरीज अस्पताल से बाहर जाने को मजबूर नहीं होंगे. उन्होंने इमरजेंसी के मरीजों की इलाज एवं जांच में पूरी तत्परता बरतने को कहा. आयुक्त विभिन्न वार्डों/विभागों की गहनता से निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए. एस.एन.सी.यू में एडमिट नवजात बच्चों को भी देखा. विशेषकर 700 ग्राम के शिशु के स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पी.एन महतो,  उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल सिंह, अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डॉ. आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य, हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

Follow us on WhatsApp