Search

पलामू: उंटारी रोड थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

Medininagarहोली पर्व को लेकर उंटारी रोड थाना परिसर में सोमवार को स्थानीय गणमान्य राजनीति दलों, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दूबे ने किया. वहीं अंचल अधिकारी बासुदेव राय ने कहा कि होली पर्व को शातीं ढंग से मनाये और मिलजुल कर मनायें. मंच संचालन उप प्रमुख खोखन राम ने किया. बैठक में आगामी पर्व होली ओर रमजान को लेकर उपस्थित हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखें। साथ ही होली भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि होली के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी. तथा शराब बंदी को लागू करने को लेकर पूरे थाना क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा औचक छापेमारी की जायेगी एवं चौक चौराहे सहित अन्य स्थानों पर पटाखा नही बेचने है. इस पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा हुडदंगई करने वाले एवं डीजे बजाने व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के साथ अफवाह वाले पर पूरी तरह से नजर रखी जायेगी. कहा कि होली में असामाजिक तत्व को किसी प्रकार से बक्शा नही जायेगा बैठक के अंत में रंग गुलाल लगाकर सभी एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. मौके उपस्थित सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, एएसआई साधूचरण दास, जितेंद्र लाल नायक, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिंकू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल, प्रमोद सिंह, उमां तिवारी, पूर्व प्रमुख रामसेवक पासवान, मनोज सिंह खेताबुदीन अंसारी, अलीहुसैन शेखर, रउक अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp