Medininagar: पीपराटांड़ थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राज वर्धन ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग भाईचारा के माहौल में वर्षों से रहते हैं. सभी समुदाय के लोगों का पर्व आगामी कुछ दिनों में आने वाला है. सभी लोग भाईचारा एवं एकता की मिसाल स्थापित करते हुए पर्व को मनायें. उन्होंने कहा कि सरहुल, ईद एवं रामनवमी का पर्व है. उन्होंने कहा कि ईद पर्व के दौरान नमाज स्थल पर पुलिस की निगरानी रहेगी. रामनवमी पर्व के दौरान भी पुलिस की नजर रहेगी और रामनवमी का जुलूस निर्धारित रास्ते से निकालने का निर्देश दिया. मौके पर एएसआई रशियन, सुरेश, समाजसेवी अरविंद सिंह, नौडीहा टू मुखिया मुकेश सिंह, पगार खुर्द मुखिया पति नित्यानंद सिंह, राजेंद्र पासवान, सुरेन्द्र यादव, सोनू कुमार, मधु यादव, विनोद चौकीदार, वकील मियां, इशरत अंसारी, गुलशन अंसारी सहित कई लोग बैठक में मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल
गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन
पलामू: पीपराटांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Leave a Comment