Search

पलामू: सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Medininagar: ईद, रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने की और संचालन बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर ने किया. बैठक में दोनों समुदायों के लोग समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे. बैठक में दोनों समुदायों ने प्रशासन की मौजूदगी में भााईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्णय लिया. बैठक में मुख्य अतिथि सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने कहा कि कोई भी पर्व खुशियां लेकर आता है. दोनों समुदाय के लोग शांति व सरकार के गाईडलाईन के अनुसार पर्व मनायें. पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी अश्लील गाना नहीं बजायेंगे. संतोष गुप्ता ने कहा कि कोई व्यक्ति गलत मैसेज पोस्ट या व्हाट्स अप पर शेयर नहीं करेंगे. ऐसा करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पर्व आपसी सौहार्द व मिलजुलकर मनायें. पुलिस हमेशा आपके साथ है. पर्व के दौरान पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहेगी. किसी तरह की सूचना पुलिस को दें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके. बैठक में निवर्तमान थाना प्रभाारी उत्तम कुमार राय, एसआई रंजीत कुमार, एएसआई आनंद सिंह, एएसआई भारत भाूषण सामड़, एसआई मनोज मुंडा, एएसआई अरबिंद गुप्ता, श्रीराम सेना के जेनरल अध्यक्ष सुआ कौड़िया, टाईगर कुमार, मुख्य संरक्षक प्रेम प्रकाश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि हिरदया सिंह, अध्यक्ष सुबोध कुमार विश्वकर्मा, अजय चौधरी, मुख्य पुजारी, चियांकी मुखिया बिनको उरांव, अनिल विश्वकर्मा, अनुप सिंह, अजीत सिंह, पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह, हृदया सिंह, सुरेंद्र तिवारी, नरेंद्र मेहता, समेत कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – योगी">https://lagatar.in/a-biopic-will-be-made-on-yogi-adityanath-know-who-will-play-the-role-of-up-cm/">योगी

आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp