Rajiv Kumar Pandava ( Palamu) : पड़वा थाना परिसर में होली तथा शबे बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की तथा इसका संचालन थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने होली तथा शबे बारात पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि होली आपसी एकता और भाईचारगी के साथ रहने का संदेश देता है. इस पर्व में सभी लोग पुराने द्वेष को भूल कर नये उत्साह के साथ पर्व मनाते हैं. इसे भी पढ़ें-कर्तव्यनिष्ठ">https://lagatar.in/false-allegations-against-conscientious-officers-will-not-be-tolerated-vijay-ravidas/">कर्तव्यनिष्ठ
अधिकारियों पर झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं : विजय रविदास कहा गया कि पड़वा में दोनों समुदाय के बीच एकता की जो मिसाल कायम की है उसे बनाए रखने की जरूरत है. मौके पर पंडवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. कहा गया कि आमजनों को भी चाहिए कि शरारती और उपद्रवियों को चिह्नित कर उस पर नजर रखे क्योंकि उपद्रवियों का कोई जाति धर्म नहीं होता है. वैसे लोग समाज में सिर्फ विद्वेष फैलाना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें-सभी">https://lagatar.in/everyone-should-celebrate-the-festival-with-peace/">सभी
लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं : आयुक्त थाना प्रभारी ने अनुरोध किया कि आप सभी को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने है. कहा गया कि यदि किसी तरह की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को दें, ताकि उसपर त्वरित कारवाई हो सकें. इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, एस आई रतन मंडल , चंदन शर्मा, एएसआई जवाहर मंडल, विरेंद्र खाखा, महेंद्र मिश्रा, जयपाल सिंह, विपिन सिंह, ब्रजभुषण महतो, संजय चंद्रवंशी, सत्येंद्र ठाकुर , दीपक प्रसाद, उसमान मियां, अशोक सिंह, जितेंद्र ठाकुर, जितेन्द्र मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
पलामू : पड़वा में शांति समिति की बैठक, होली और शबे बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय

Leave a Comment