Medininagar: रामनवमी पर्व के अवसर पर सदर प्रखंड क्षेत्र के सुआ कौड़िया में चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया ने फीता काटकर किया. मौके पर पूजा कमेटी ने विधायक का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर व्यास शिवशंकर यादव व स्वामीनाथ के बीच चैता दुगोला का जमकर मुकाबला हुआ. दोनों व्यास ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
कार्यक्रम में विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि रामनवमी पर्व के दिन ही भागवान श्रीराम का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर चैता दोगोला कार्यक्रम का आयोजन काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भााईचारा व सौहार्द बढ़ता है. साथ ही कलाकारों की प्रतिभाा निखरती है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड का सुआ कौड़िया गांव सांप्रदायिक एकता व सौहार्द का मिसाल पलामू ही नहीं पूरे झारखंड में है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर गीत संगीत का लुत्फ उठाये.
मौके पर जेनरल अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बासो देवी, मुख्य संरक्षक टाईगर कुमार, भाीष्म चौरसिया, अजय चौधरी, रणधीर सिंह, हृदया सिंह, प्रेम प्रकाश ठाकुर, सुआ मुखिया दुलारी देवी, कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, झाबर मुखिया संगीता देवी, पंसस अजीत सिंह, सदर बीडीओ जागो महतो, सर्किल इंस्पेक्टर सह मेजर सुरेश राम, सदर थाना प्रभाारी संतोष कुमार, एसआई रंजीत कुमार, अनिल विश्वकर्मा, एसआई अजय गुप्ता, अमलेश चौरसिया, सुबोध विश्वकर्मा, उपाध्या सिंह, रविंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां