Search

पलामू : ऑडियो के जरिए लोगों को किया गया जागरूक, जरुरी उपायों की दी जानकारी

Medininagar (Palamu) : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज के जागरूकता रथ के जरिए शनिवार को मेदिनीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता फैलायी गयी. रथ के द्वारा शहर के जिला अस्पताल, बैरिया चौक, बस स्टैंड, जेल हाता परिसर, पुलिस लाइन, बेलवाटिका, रेडमा, बाईपास, चैनपुर बाजार, बस स्टैंड, छह मुहान चौक आदि क्षेत्रों में लोगों  को मास्क पहनने, उचित दूरी बनाकर रहने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण कराने, बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेने एवं ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों को बताया गया. इसे भी पढ़ें-जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalai-mla-mangal-kalindi-inaugurated-various-development-schemes/">जुगसलाई

के विधायक मंगल कालिंदी ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

मास्क का  वितरण किया गया

रथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि आदि योजनाओं के संबंध में भी जानकारी  प्रकाशित की गयी है. रथ के जरिए जिला अस्पताल के सहयोग से उपलब्ध कराए गए मास्क का भी वितरण किया गया एवं लोगों को लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने की सलाह दी गयी. कई लोगों ने रथ पर प्रकाशित जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं इस तरह के अभियान की प्रशंसा भी की. विदित हो कि क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोविड जागरुकता रथ 21 जनवरी को रवाना किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp