में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा
हेरोइन खरीद कर मेदिनीनगर में बेचता था
कहा कि अपु उरांव द्वारा जेलहाता सहित अन्य क्षेत्रों में हेरोइन बेचने की शिकायत मिल रही थी. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि गढ़वा गढ़देवी मंदिर के पास बाबा नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीद कर मेदिनीनगर लाकर बेचा करता था. अक्टूबर माह में आरोपी की प्रेमिका अजंती देवी के हेरोइन बेचने के आरोप मे जेल जाने के बाद से वह खुद गढ़वा से हेरोइन ला कर बेचा करता था. छापेमारी टीम मे टीओपी वन प्रभारी के साथ पुअनि रवि शंकर, राकेश कुमार सिंह, सारिक इरशाद, सतन मेहता, रजनीश प्रसाद, रोहित कुमार और सरवन यादव सहित कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून: राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment