Search

पलामू पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Medininagar (Palamu): पलामू पुलिस की नशाखोरों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जेलहाता निवासी अपु उरांव को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया. पुलिस ने हरी निवास के पास से आरोपी को डेढ ग्राम सहित 35 पुडिया हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बाजार में इसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये बताई गई है. शहर थाना प्रभारी अरुण महता ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था. पुलिस ने हरी निवास के पास से इसे गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम मे इसके पास से 1.5 ग्राम सहित 35 पुडिया हेरोइन, एक मोबाइल और 1120 रुपए नगद बरामद हुए. उन्होंने बताया कि टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाई गई थी. इसी अभियान में अपु उरांव को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें-   लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा         

हेरोइन खरीद कर मेदिनीनगर में बेचता था

कहा कि अपु उरांव द्वारा जेलहाता सहित अन्य क्षेत्रों में हेरोइन बेचने की शिकायत मिल रही थी. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि गढ़वा गढ़देवी मंदिर के पास बाबा नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीद कर मेदिनीनगर लाकर बेचा करता था. अक्टूबर माह में आरोपी की प्रेमिका अजंती देवी के हेरोइन बेचने के आरोप मे जेल जाने के बाद से वह खुद गढ़वा से हेरोइन ला कर बेचा करता था. छापेमारी टीम मे टीओपी वन प्रभारी के साथ पुअनि रवि शंकर, राकेश कुमार सिंह, सारिक इरशाद, सतन मेहता, रजनीश प्रसाद, रोहित कुमार और सरवन यादव सहित कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp