Medininagar (Palamu): पलामू पुलिस ने शनिवार को रंगदारी वसूलने के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. सभी शहर के कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह के गुर्गे बताये जाते हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 23 हजार रुपए भी जब्त किये. गिरफ्तार लोगों के नाम मनीष दुबे, मुकेश कुमार सिंह, रसीद परवेज, सुरेंद्र तिवारी, संजीव कुमार सिंह और धर्मेंद्र कुमार हैं.
पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि उन्हें अपराधकर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है. पलामू पुलिस सदैव उनके साथ है. इस तरह से गलत उगाही करने वालों के खिलाफ तत्काल पुलिस को सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करने को लेकर संकल्पित है. पुलिस ने सभी आरोपियों को शहर में बस स्टैंड और थाना रोड में घुमाया. पुलिस ने माइक से लोगों को आगाह किया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान लें. उन्हें कभी भी किसी भी तरह का रंगदारी ना दें. यदि जबरन रंगदारी वसूली जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार
एसडीपीओ ने की छापेमारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष परमेंद्र उर्फ बाबू और उनके एक सहयोगी की संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बताया जाता है कि एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ विजय शंकर ने छापेमारी की और सभी को मेदिनीनगर बस स्टैंड से धर दबोचा. वे शहर के बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र से रंगदारी वसूल कर गिरोह तक पहुंचाते थे.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर : टोकलो चार मोड़ में साथी बस और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत, बस चालक व एक यात्री गंभीर