348 बोतल अंग्रजी शराब व वाहन जब्त
Medininagar : मनातू थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. साथ ही मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस को सुबह 8:15 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि ग्रे रंग की मारुति सुजुकी इको कार (JH01CS-2171) पर अवैध शराब लोड कर ले जाई जा रही है.
सूचना पर तुरंत अमल करते हुए थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व मंब छापामारी टीम गठित की गई. टीम ने मनातू थाना गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. सुबह करीब 9:30 बजे उक्त वाहन को देख पुलिस ने रोका. वाहन पर दो व्यक्ति सवार थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर बीच के हिस्से में चादर से ढकी 14 पेटियां बरामद हुईं. पकड़े गए व्यक्तियों ने पेटियों में अंडे होने की बात कही. जब पेटियों को खोला गया, तो उनमें अंग्रजी शराब की सीलबंद बोतलें मिलीं. पकड़े गए आरोपी शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.
इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर शराब समेत उक्त वाहन व मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार व जितेंद्र कुमार गुप्ता शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में एसआई सुरेंद्र उरांव, एएसआई सत्येंद्र कुमार व पुलिस जवान शामिल थे.
बरामद सामग्री
ROYAL STAG (375ml) की 6 पेटी (कुल 144 बोतलें)
STERLING RESERVE (375ml) की 7 पेटी (कुल 168 बोतलें)
STERLING RESERVE (180ml) की 1 पेटी (कुल 36 बोतलें)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment