Palamu: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है. अवैध शराब बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही थी. हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने थाना के समीप एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर रविवार देररात वाहनों की चेकिंग के दौरान ये सफलता हासिल की है.
इसे भी पढ़े- बोकारो: छाई से जली महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन
वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की एक पिकअप वैन औरंगाबाद की ओर जा रही थी. तभी वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन नंबर जेएच 01डीएन 1066 की जांच की गयी. और जांच के दौरान वाहन के डाले में नीचे पुआल के कुटी के ऊपर शराब की पेटी को प्लास्टिक के बोरे से छिपाकर शराब बिहार ले जाया जा रहा था. 190 पेटियों में झारखंड उत्पाद के टंच 4,750 बोतल बरामद किया गया. और विधिवत वाहन एवं शराब को जब्त किया गया है. और शराब तस्करी में संलिप्त गढ़वा जिला के संगत गांव निवासी वाहन चालक वीरेंद्र कुमार पिता हजारी साव, गाड़ी मालिक अमरेंद्र कुमार पिता सूर्यदेव माली को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धारा लगाई गई है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि, इस मामले से जुड़े अन्य शराब माफियाओं की संलिप्तता की गहनता से जांच की जा रही है. छापेमारी दल में शामिल एसआई नीतीश कुमार, एएसआई रविंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार सहित कई ससस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़े- बोकारो: चालक को बंधक बनाकर लूटी गई ट्रक बरामद, पांच लोग गिरफ्तार