Medininagar: पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. मामला मनातू थाना अंतर्गत ग्राम टंडवा कुशहा टोला का है. जहां गैरमजरूआ भूमि पर लगभग 1.5 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही थी. सूचना मिलने पर मनातू पुलिस, वन विभाग एवं अंचल अधिकारी, मनातू ने संयुक्त अभियान के तहत अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इसमें संबंधित विभागों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि अवैध अफीम की खेती से जुड़े अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की जांच जारी है. कहा कि अवैध नशा कारोबार एवं नशीले पदार्थों की खेती के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस प्रशासन क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध खेती, व्यापार और तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रहा है तथा आम जनता से सहयोग की अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें. इसे भी पढ़ें – CM">https://lagatar.in/cm-yogi-reached-mahakumbh-praised-the-patience-of-saints-in-the-disaster-said-it-is-necessary-to-be-careful-from-opponents-of-sanatan-dharma/">CM
योगी महाकुंभ पहुंचे, आपदा में संतों के धैर्य की सराहना की, कहा, सनातन धर्म विरोधियों से सावधान रहना जरूरी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=
पलामू: पुलिस ने 1.5 एकड़ अफीम की खेती की नष्ट

Leave a Comment