Search

पलामू : पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क वाहन चलाने वालों का काटा 500 का चालान

Palamu :   कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रेस में आ गयी है. संक्रमण को देखते हुए पलामू पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. मंगलवार को शहर के 6 चौकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अभिषेक पांडे और  डीटीओ कार्यालय के विनीत कुमार भी उपस्थित थे.

बिना मास्क बाइक चलाने वालों का काटा गया 500 रुपये का चालान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-04-at-2.05.43-PM.jpg"

alt="" width="1599" height="899" /> चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क बाइक चलाने वालों का 500 रुपये का चालान काटा गया. यदि चालक फाइन नहीं दे रहे तो उनके वाहन को जब्त कर लिया गया. रूद्रानंद सरस ने बताया कि दर्जनों वाहन चालक बिना मास्क के वाहन चला रहे हैं.

पलामू एसपी के आदेश पर चलाया गया चेकिंग अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-04-at-2.05.43-PM-1.jpg"

alt="" width="1599" height="899" /> रूद्रानंद सरस ने बताया कि पलामू एसपी चंदन सिन्हा के आदेश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. सरस ने कहा कि लोगों को करोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. शहर में करोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा. किसी को भी बिना मास्क पहने वाहन नहीं चलाना है. इसे भी पढ़े : टी-शर्ट">https://lagatar.in/t-shirt-and-toffee-scam-assembly-committee-recommended-a-high-level-inquiry/">टी-शर्ट

और टॉफी घोटाला : विधानसभा की समिति ने की उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा

राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक लगाई कई पाबंदियां

बता दें कि सोमवार को ही सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में कई पाबंदियां लगाई है.  सरकार ने सभी स्टेडियम, पार्क, जिम, पर्यटक स्थल और स्विमिंग पुल को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट अपनी क्षमता के आधे से या 100 फीसदी अधिकतम लोगों के साथ खुले रहेंगे.  दवाई दुकान, बार ,रेस्टोरेंट को छेड़कर बाकी सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी. इसे भी पढ़े : बोड़ाम">https://lagatar.in/bodam-co-nivedita-niyati-inspected-dimna-lake-got-the-picnic-spot-vacated/">बोड़ाम

सीओ निवेदिता नियति ने किया डिमना लेक का निरीक्षण, पिकनिक स्‍पॉट खाली करवाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp