- शहीदों की स्मृति में “Run for Unity” के माध्यम से एकता और भाईचारे का दिया संदेश
Palamu : पलामू पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘Run for Unity' मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह मैराथन शहीदों की स्मृति को समर्पित था, जिसमें पुलिस अधिकारी, जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर छह मुहान चौक तक आयोजित की गई. प्रतिभागियों ने पूरे जोश और देशभक्ति के साथ दौड़ में हिस्सा लिया और शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे का संकल्प लिया.
मैराथन दौड़ का आयोजन एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देशानुसार किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने किया. मौके पर डीएसपी राजीव रंजन, डीएसपी राजेश यादव, सार्जेंट मेजर सुरेश राम, टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार, महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला, संत मरियम विद्यालय के निदेशक अविनाश देव सहित कई पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment