Medininagar : पलामू जिले के देवरी ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ओपी प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की शाम सोनपुरवा गांव के पास सोन नदी के किनारे छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब निर्माण के लिए रखा करीब 500 किलो जावा महुआ बरामद किया. साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने जावा महुआ व शराब निर्माण में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया. ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि नववर्ष को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के निर्माण,भंडारण और बिक्री में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment