Search

पलामूः पुलिस ने किया खुलासा, लड़की को परेशान करने पर प्रेमी ने की महताब की हत्या

Palamu : पुलिस ने मेदिनीनगर पहाड़ी मुहल्ले में हुए महताब हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. प्रेम-प्रसंग के मामले में लड़की को ब्लैकमेल करने पर हत्या की गयी थी. सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर ने खुलासा किया है कि लड़की को परेशान करने पर लड़की के प्रेमी ने हत्या की थी. आरोपी फारूक समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक महताब और हत्यारा एक ही जगह काम करते थे.

9 फरवरी को नदी के बालू पर मिला था शव

गौरलतब है कि शहर थानाक्षेत्र के पहाड़ी मुहल्ला निवासी अमजद हुसैन के 17 साल के बेटे मो महताब की हत्या गत सोमवार की रात कर दी गयी थी. मंगलवार की सुबह महताब की लाश घर से कुछ दूरी स्थित कोयल नदी में मिली थी. शव चनवारी घाट के सामने नदी के बालू पर पड़ा हुआ था. महताब की हत्या पत्थर से सिर पर वार करके की गयी थी. हत्यारे ने पहतान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी कुचल दिया था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के एक दोस्त को हिरासत में लिया था. इसे भी पढ़ें- संजय">https://lagatar.in/sanjay-seth-wrote-letter-to-home-minister-cbi-should-investigate-suraj-dubey-murder-case/25551/">संजय

सेठ ने गृह मंत्री को लेटर लिख कहा – CBI से करायें सूरज दुबे हत्याकांड की जांच

रात को फारूख घर से बुलाकर ले गया था

मो महताब शहर के एक पानी प्लांट में काम करता था. उसके चचेरे भाई शाहिद हुसैन ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे महताब प्लांट से काम कर घर लौटा था. इसी बीच पहाड़ी मुहल्ले का ही फारुख घर आया और महताब को साथ ले गया. दोनों दोस्त थे. जब महताब सुबह तक घर नहीं आया, तो उसकी मां ने उसका पता लगाने के लिए कहा. खोजबीन के दौरान ही नदी किनारे बालू पर महताब की लाश पड़ी मिली. घटना की जानकारी शहर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. महताब को साथ लेकर जाने वाले फारुख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो गया. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp