Patan, Palamu: पाटन प्रखंड के किसैनी गांव के विनोद भुइया की 18 साल की बेटी रेशमी कुमारी का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस प्रेमी अवरिंद भुइयां को गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्याकांड में शामिल अन्य 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी के परिजनों ने मिलकर युवती की हत्या कर दी. पाटन के थाना प्रभारी लाल जी ने मामले को लेकर टीम गठित की थी. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में दुपट्टे का प्रयोग किया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतका की मां रूणा देवी ने पाटन थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी का अरविंद भुइयां के साथ दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अरविंद भुइया का विवाह दूसरे जगह तय होने लगा तो उसकी बेटी ने विवाह का दबाव बनाया. इसके बाद पेड़ से उसकी बेटी का शव झूलते हुए मिला था.
इसे भी पढ़ें-रोजगार से बेदखल कर युवाओं को हिंसक बना रही केंद्र सरकार : विनोद सिंह