Search

पलामू: पुलिस ने किया आत्महत्या की घटना का खुलासा, बहन और जीजा ने दफनाया शव

Palamu: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार लड़की के आत्महत्या के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस और समाज के डर से शव को दफनाया दिया था. आपको बता दें कि पलामू में 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. शव को दफनाने का आरोप लगा है बहन और बहनोई पर. इन सब बातों का खुलासा मृतका की पांच बहनों में से एक ने पुलिस के सामने किया है. लिहाजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/read-together-in-the-evening-14-news-that-pakistan-will-start-business-with-india-was-it-decided-in-2015-cororna-commission-why-ranchi-mayor-is-targeted-by-the-municipal-commissioner-why-ip/43957/">शाम

में एक साथ पढ़ें, 14 खबरें, भारत के साथ व्यापार शुरु करेगा पाकिस्तान – क्या 2015 में तय हो गया था Corona आयेगा – रांची मेयर के निशाने पर क्यों हैं नगर आयुक्त – IPS ने क्यों मांगा फेयलवेल डिनर – टीचर की 3479 वैकेंसी – किस अफसर के घर जमीन कारोबारी की गाड़ी-  और भी बहुत कुछ 

आत्महत्या की घटना का पर्दाफाश

मेदिनीनगर में पुलिस ने 26 मार्च की देररात टीओपी थाना से 1 किलोमीटर दूर सोनार बांध के पास दफनाया हुआ एक महिला का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान संतोषी कुमारी के रूप में की गई थी. शव पूरी तरह से खराब हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया. उसके बाद शव को मेदनीराय कॉलेज एंड अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद 30 मार्च को एक महिला टाउन थाना पंहुची और मृतका की पहचान करते हुए पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. जिसके अनुसार संतोषी ने घर में आत्महत्या कर ली थी. इसकी जानकारी धीरे-धीरे सभी बहनों को हुई. घटना के बाद तीनों बहन और उनके पति ने मिलकर संतोषी के शव को दफना दिया था. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-sdm-holds-important-meeting-with-health-department-regarding-corona-guidelines-issued/44031/">कोडरमा:

कोरोना को लेकर SDM ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की अहम बैठक, निर्देश जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp