Search

पलामू: पुलिस लेंगे बच्चों की क्लास, शिक्षित होंगे सुदूर इलाकों के बच्चे

Palamu: मेदिनीनगर पुलिस ने अब बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया है. इसे एक अच्छी शुरूआत बतायी जा रही है. गिरिवर हाई स्कूल में पुलिस अंकल ट्यूटोरियल का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन पलामू एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, एसडीपीओ सह अभियान एसपी के विजय शंकर और स्कूल के प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर किया. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को पढ़ने में परेशानी है. जिनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. उसे पूरा करने के लिए पलामू पुलिस द्वारा यह पहल किया गया है. यहां बच्चों का सिलेबस पूरा किया जायेगा ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे. पलामू में ऐसे 25  कोचिंग सेंटर खोले गए हैं. इस कोचिंग सेंटर में दो से तीन हजार बच्चे पढ़ेंगे. पुलिस अंकल ट्यूटोरियल में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल टीचर एवं पुलिस ऑफिसर द्वारा क्लास लिया जाएगा. देखें विडीयो-

पढ़ने का अवसर मिलेगा  

बताया कि यहं ऐसे गरीब असहाय बच्चे होंगे, जिन्हें साधन की कमी है. जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आते हैं,  उन बच्चों को टारगेट कर पढ़ाया जायेगा. खासकर 10th बोर्ड के एग्जाम को देखते हुए उन बच्चों को विशेष रूप से पढ़ाया जायेगा. ताकि बच्चे अच्छे अंक से पास होकर झारखंड का नाम रोशन कर सकें. मौके पर स्कूल विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह:">https://lagatar.in/giridih-5-cyber-criminals-arrested-case-filed-against-12-others/26294/">गिरिडीह:

5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp