Search

पलामू : फर्जी एसडीएम बन बीडीओ से मांगे 3 लाख, थानेदार को भी हड़काया

Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज के बीडीओ से एक युवक द्वारा फर्जी एसडीएम बन कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. युवक ने बी़डीओ से तीन लाख रुपये की मांग की है. उसने थाना प्रभारी को भी धमकाया. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है और पत्नी से झगड़ा करने के बाद पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है. दरअसल, गुरुवार को पलामू के लेस्लीगंज ब्लॉक के बीडीओ को एक अनजान नंबर से फोन किया गया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसडीएम बताते हुए बीडीओ से तीन लाख रुपये की मांग की. बीडीओ ने ने पूरे मामले की जानकारी लेस्लीगंज थाने को दी. इधर, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरडीएम बताया और एसपी का नंबर मांगा. थाना प्रभारी ने पूछा कि आरडीएम कौन सा पद है, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको नहीं पता आरडीएम क्या होता है. कॉल रिकॉर्डिंग में है, एसपी का नंबर दीजिए. बाद में उस व्यक्ति ने फोन काट दिया. लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फोन करने वाला शख्स एक युवक है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और वह पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/release-of-book-jammu-kashmir-and-ladakh-through-the-ages-shah-said-kashmir-may-be-named-on-the-name-of-kashyap/">जम्मू-कश्मीर

एंड लद्दाख थ्रू द एजेस पुस्तक का विमोचन , बोले शाह…कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर हो सकता है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp