में हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया गया है : मेयर
पलामू : कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ
Chainpur (Palamu) : चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वडीहा पंचायत के ग्राम करमडीह ब्रह्म स्थल पर नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिये कलश स्थापन के साथ प्राण प्रतिष्ठा एवं लक्ष्मीनारायण यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गयी.इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन पांडे (गुरु पांडे ),पूर्व जिप सदस्य रामलव चौरसिया कलश यात्रा में शामिल हुए.कलश यात्रा में ग्राम करमडीह ,खिरीबार,पूर्वडीहा ,कोल्हुआ, ककतुआ गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. वाराणसी से पधारे हुए विद्वान पंडितों के द्वारा कोयल एवं अमानत नदी के संगम स्थल पर विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल उठाया गया. इसे भी पढ़ें-बजट">https://lagatar.in/in-the-budget-emphasis-has-been-laid-on-development-keeping-every-section-in-mind-mayor/">बजट
में हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया गया है : मेयर
में हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया गया है : मेयर

Leave a Comment