Search

पलामू: श्री राम मंदिर की वर्षगांठ पर मनिका में निकली शोभायात्रा

Medininagarपाटन प्रखंड के मनिका में महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जहां पर अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना को लेकर वर्षगांठ मनाया गया. हाथ में महावीर झंडा लिए हुए जय श्री राम के उद्घोष से शोभायात्रा मनिका गांव के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरी. जहां पर रात्रि में 12 घंटे का अखंड कीर्तन होगा. वहीं रात्रि में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. मौके पर पाटन मध्य के पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदकुमार राम, चतुर्गुण तिवारी, विकास उपाध्याय, दीनानाथ सोनी, प्रकाश उपाध्याय, भारदुल तिवारी, बंधु साहू, प्रभात दुबे, मिथिलेश सोनी, सरवन सोनी, शंभू सोनी, जयपाल विश्वकर्मा, उज्जवल उपाध्याय,अरविंद राम, बिट्टू उपाध्याय, साकेत उपाध्याय, बिट्टू उपाध्याय, सुरेश विश्वकर्मा, विनोद प्रजापति व मंटू सोनी समेत रिटायर्ड एसआई बच्चन उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय  व छोटन उपाध्याय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस

का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp