Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने बेलवाटिका व कन्नीराम चौक स्थित दो दुकानों में मंगलवार को छापेमारी की. साथ में सीआरआई कंपनी के अधिकारी भी थे. इस दौरान सीआरआई कंपनी के डुप्लीकेट केबल और समरसेबल मोटर स्टार्टर बरामद किए गए. कन्नीराम चौक स्थित भारत मशीनरी और बेलवाटिका चौक स्थित मॉडर्न लाइफ स्टाइल के गोदाम से लाखों रुपये के नकली उत्पाद जब्त किए गए. जिनमें लगभग 27 बंडल डुप्लीकेट केबल तार और 95 पीस समरसेबल पंप स्टार्टर शामिल हैं.
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि ग्राहकों से शिकायतें मिलने के बाद टीम को मेदिनीनगर भेजा गया था. तीन महीने की जांच और छानबीन के बाद मामले का खुलासा हुआ. भारत मशीनरी और मॉडर्न लाइफ स्टाइल दुकान में कई दिनों से सीआरआई कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment