Search

पलामू : बेंगलुरु और हैदराबाद से आये 44 प्रवासी मजदूरों का हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव

Palamu : देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया. लॉकडाउन के कारण देश के कई राज्यों में प्रवासी मजदूर फंस हुए हैं. स्पेशल ट्रेनों द्वारा वहां फंसे मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. गुजरात के सूरत से करीब 1700 प्रवासी मजदूरों स्पेशल ट्रेन से रांची हटिया स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद सभी को अपने-अपने जिले भेजा गया.

डालटनगंज के टाउन हॉल में किया गया कोरोना टेस्ट

रांची से पलामू">https://palamu.nic.in/hi/">पलामू

के प्रवासी मजदूरों को 3 बसों में भेजा गया. करीब 44 श्रमिक मजदूरों को रात में डालटनगंज के टाउन हॉल लाया गया. टाउन हॉल में प्रवासी श्रमिकों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. जिसमें से एक की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

श्रमिकों को सरकारी बस स्टैंड के आश्रय गृह रखा गया

रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों को सरकारी बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह में शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में उन्हें वहां भेजी गयी. इस दौरान वहां जिला कल्याण पदाधिकारी और  परिवहन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp