Search

पलामूः माइंस क्रशर एसोसिएशन के रविशंकर बने संयोजक, सतीश फिर अध्यक्ष

Medininagar : पलामू माइंस क्रशर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक शहर के एक होटल में हुई. बैठक में एसोसिएशन के कार्यों व माइंस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई. रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी ने कहा कि एसोसिएशन की पिछली कमेटी ने बेहतर कार्य किया है. बैठक में एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन भी किया गया. रविशंकर सिंह ने बेहतर का को देखते हुए सतीश कुमार तिवारी का नाम दुबारा अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.

नई कमेटी में रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी को सर्वसम्मति से संयोजक सह संरक्षक, विकास कुमार पाठक व प्रेमशंकर सिंह उर्फ प्रिंस को उपाध्यक्ष, नितिन कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, शशिकांत गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता को सचिव, अनुज कुमार सिंह उर्फ कुंदन को मीडिया प्रभारी, उमाकांत जायसवाल, रजत कुमार उर्फ सोनू साहनी, कैलाश सिंह, सन्नी गुप्ता, आशीष कुमार चौरसिया, कुमार सौरव, रजनीश कुमार उर्फ बिट्टू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, लवकेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, विजय सिंह सहित कई माइंस संचालक मौजूद थे.

माइंस संचालकों की समस्याओं का त्वरित समाधान लक्ष्य: सतीश

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ सदस्यों ने मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने के लिए सक्रियता के साथ काम करेंगे. माइंस संचालकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना उनका लक्ष्य रहेगा. क्रशर संचालन से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. लेकिन माइंस संचालकों परेशान किया जाता है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जो लोग गलत कर रहे हैं उन पर कार्रवाई हो, लेकिन बेवजह माइंस संचालकों को परेशान करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चिहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp