Medininagar : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चैनपुर प्रखंड के भड़गांवा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 के मतदान केन्द्र संख्या 256 पर पुनर्मतदान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. यह मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय, कुरका में स्थित है. यहां 76.97 प्रतिशत वोट पड़े. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-theft-in-the-homes-of-army-and-police-jawans-thieves-took-away-jewelery-worth-12-lakhs/">पलामू
: सेना और पुलिस जवान के घरों में चोरी,12 लाख रुपये के जेवरात ले गये चोर पुनर्मतदान को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी गिरीवर मिंज ने प्राथमिक विघालय, कुरका स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान कार्य का जायजा लिया. वहीं क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपील करते रहे. [wpse_comments_template]
पलामू : चैनपुर के भड़गांवा में पुनर्मतदान, 76.97 प्रतिशत वोट

Leave a Comment