Rajiv Kumar Nilamber Pitambarpur (Palamu) : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के मुंदरिया में कृषि शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय मुंदरिया परिसर में जेके एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड के द्वारा किया गया था. जहां कृषि आधारित बच्चों को प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में कुल 97 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें बच्चों से कृषि आधारित 10 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें 50 प्रतिशत तक अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया. जबकि प्रतियोगिता में शामिल अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/one-quintal-of-illegal-mahua-seized-in-giridih/">गिरिडीह
में एक क्विंटल अवैध महुआ जब्त कार्यक्रम में जेके एग्री जेनेटिक्स के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसलिए बच्चों की सहभागिता भी कृषि से होना जरूरी है. बच्चे किस तरह से जुड़ सकें इसे लेकर ही कंपनी के द्वारा विद्यालयों में कृषि आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी जा रही है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर, टेरिटरी मैनेजर बजरंग सिंह, रंजीत कुमार, रिजवान अली, रंजू देवी, कविता देवी, प्रमिला देवी, शिवराम विश्वकर्मा, रमेश रजक, हनी सिंह, गया विश्वकर्मा, बच्चू यादव समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
पलामू : क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर चौधरी ने कहा - कृषि क्षेत्र में बच्चों की भी सहभागिता जरूरी

Leave a Comment