जलसंकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने का निर्देश Medininagar : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने गर्मी के मौसम में पलामू जिले में पेयजल संकट को देखते हुए सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पेयजल संकट दूर करने के लिए गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि औपचारिकता नहीं निभायें, बल्कि संबंधित गांव/मुहल्लों में जाकर वास्तविकता को जानें और समस्या का निदान करना सुनिश्चत करें. खराब पड़े चापाकलों व जलमीनारों को जल्द दुरुस्त करें. ज्यादा संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि जिले में जल संकट बढ़ रहा है. इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए तत्काल कार्य करने की आवश्यकता है. खराब चापाकलों व जलमीनारों को अनाबद्ध राशि से दुरुस्त करें. पलामू राज्य का पहला जिला होगा, जहां अनाबद्ध राशि से पेयजल समस्या का निदान किया जायेगा. उन्होंने आवश्यकता अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से भी पेयजलापूर्ति करने का निर्देष दिया. कहा कि पेयजल की सुविधा मुहैया कराने में कोताही नहीं बरती जाए. अगले 15 दिनों तक पेयजल को फोकस करें. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी अभियंता क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए खराब चापाकल व जलमीनारों को दुरुस्त कराएं. उन्होंने सभी बीडीओ को खराब चापाकल व जलमीनारों की सूचना के लिए प्रखंड कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने एवं प्राप्त शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि समस्या दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष खोलकर चार्ट बनाकर प्रतिदिन खराब चापाकल व जलमीनार को ठीक करें. डीसी शशि रंजन ने मंत्री जिले में पंयजल संकट दूर करने के लिए अब तक किए गये कार्यों की अद्यतन जानकारी दी. बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80/">ममता
मुर्शिदाबाद पहुंची, बीएसएफ-भाजपा पर हिंसी भड़काने का आरोप

पलामू : खराब चापाकलों व जलमीनारों को जल्द दुरुस्त करें- वित्त मंत्री
