प्रखंडों में आपकी सरकार-आपके द्वार
गाटर व मोनोरेल लगाने के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा
आज के दिनों में कोयल नदी में पानी सूख जाने के कारण कार्य में संवेदक युद्ध स्तर पर हो रहा है. गाटर व मोनोरेल लगाने के लिए जेसीबी मशीन के द्वारा भीम बराज के टेक्नीशियन द्वारा कार्य को पूर्ण करने की दिशा में पहल की जा रही है. भीम बराज पर कार्य कर रहे टेक्नीशियन से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर चुप्पी साध ली है. उनके द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बॉम्बे">https://lagatar.in/petition-filed-against-sameer-wankhede-in-bombay-high-court-pleading-for-dismissal-from-service/">बॉम्बेहाईकोर्ट में समीर वानखेड़े के खिलाफ याचिका दायर, सेवा से बर्खास्त करने की गुहार
बिहार के लगभग 18000 हेक्टेयर भूमि का पटवन किया जाता है
बता दें कि भीम बराज के माध्यम से बरसात के दिनों में झारखंड के कुछ भाग के अलावा बिहार के लगभग 18000 हेक्टेयर भूमि का पटवन किया जाता है. जबकि झारखंड के पलामू का कुछ ही भाग जो सोन कोयल के निचले भाग में पड़ता है उसी का पटवन होता है. बताते चले की उत्तर कोयल मुख्य नहर में भी मर्मती का कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/mla-ramesh-singh-munda-murder-case-after-prashant-bose-the-investigating-agency-is-looking-for-two-other-most-wanted/">विधायकरमेश सिंह मुंडा हत्याकांड : प्रशांत बोस के बाद दो अन्य मोस्टवांटेड की तलाश कर रही जांच एजेंसी
हर ढलाई में दरार होने का मामला उजागर हुआ था
नहर में मर्मती का कार्य घटिया निर्माण होने के कारण कई जगहों पर बरसात से पूर्व ही दरार खुल गई थी. जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद जांच की गई. तो नहर मर्मती के कई भागों में नहर ढलाई में दरार होने का मामला उजागर हुआ था. इसके बाद तुरंत ही नहर के कार्य को बंद कराकर उत्तर कोयल मुख्य नहर से किसानों के खेतों तक पानी दिया गया था. इन सभी कार्यों पर उपर बैठे अधिकारी एक बार भी कार्य स्थल का निरीक्षण नहीं करते है. जिससे संवेदक अपने मनमानी कर कार्य को घटिया तरीके से निर्माण कर किसानों को बेवजह परेशान करना उनकी नियती में शामिल है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cpi-maoist-releases-poster-calls-for-celebration-of-21st-anniversary-from-2-8-december-2021/">किरीबुरू: भाकपा माओवादी ने किया पोस्टर जारी, 21 वीं वर्षगांठ 2-8 दिसम्बर 2021 तक मनाने का किया अह्वान [wpse_comments_template]
Leave a Comment