Medininagar : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूर हो गई है. 26 जनवरी को मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोत्तोलन करेंगे. स्टेडियम में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को किया गया. डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने अंतिम पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. तैयारियों की समीक्षा भी की.
डीसी समीरा एस ने कहा कि गणतंत्र दिवस महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था. उन्होंने पूर्वाभ्यास परेड में शामिल सभी टुकड़ियों से अपील की कि जिस अनुशासन व उत्साह के साथ आज परेड की गई है, उसी ऊर्जा के साथ 26 जनवरी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. उन्होंने आम लोगों से भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
एसपी रीष्मा रमेशन ने परेड में शामिल सभी प्लाटून का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परेड में अनुशासन, स्वाभिमान और गर्व स्पष्ट झलकना चाहिए. सभी टुकड़ियां अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, ताकि 26 जनवरी की परेड और अधिक प्रभावशाली दिखे. पूर्वाभ्यास के दौरान सिविल सर्जन, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment