Medininagar : पलामू जिले के पांकी में मंडल भाजपा की ओर से ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रघुनंदन पांडेय शरीक हुए. कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प लिया. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि भारत वैश्विक मंच पर एक प्रमुख निर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है.
उन्होंने कहा कि हर कोई अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे. साथ घरेलू उद्योगों, कारीगरों और उद्यमियों को समर्थन देकर देश को सशक्त बनाने में योगदान दें. समारोह में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, रोशन सिंह, जितेंद्र तिवारी, प्रदीप चावला, रीमा शर्मा, राजेंद्र यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम देवी, सत्येंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, प्रकाश मेहता, साधु मांझी, सुनील गुप्ता, डॉ. रामचरित्र सिंह आदि उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment