Search

पलामू: स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन

Medininagar: उंटारीरोड के सिंड़हा स्थित जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. सभी ने अपने बच्चों के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने नौनिहालों के भविष्य के प्रति सजगता प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन वाईस प्रिंसिपल बिजय कुमार ने किया. इनके साथ सभी शिक्षक सबिता देवी, अंजली कुमारी, आशा सुमन, दिलीप यादव, अर्पणा कुमारी, स्वाती कुमारी, प्रिया सिंह, योगेन्द्र कुमार सिह व अरविंद यादव सहित सभी शिक्षकों ने किया. मौके पर अभिभावक रामएकबाल यादव, नृपेन्द्र गुप्ता, कुंदन ठाकुर व अजीत सिंह सहित कई अभिभावकों नें अपना विचार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ

संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp