Search

पलामूः रिटायर्ड IFS अधिकारी चंद्रदेव पांडेय का निधन

Medininagar : पलामू जिले के रिटायर्ड IFS अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट चंद्रदेव पांडेय का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर से पलामू समेत पूरे राज्य के प्रशासनिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. चंद्रदेव पांडेय का जन्म 22 अगस्त 1934 को पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के दिदरी गांव में हुआ था. वे स्वर्गीय नागेश्वर पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र थे. एक साधारण ग्रामीण परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने शिक्षा और परिश्रम के बल पर देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों तक पहुंचने का सफर तय किया.


उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा लेस्लीगंज के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की. विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सर्वाधिक अंक अर्जित किए. उन्होंने देश-विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व किया. नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, टोक्यो व ब्राजील में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन किया.

 

प्रशासनिक जीवन के साथ-साथ वे अपने सादगीपूर्ण व्यवहार और ईमानदार छवि के लिए भी जाने जाते थे. जरूरतमंदों की सहायता करना व युवाओं को मार्गदर्शन देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. उनकी पत्नी शांति देवी का निधन पूर्व में ही हो चुका है. उनके परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. ज्येष्ठ पुत्र अरविंद पांडेय यूरोप की बहुराष्ट्रीय कंपनी में निदेशक पद पर कार्यरत थे और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. छोटे पुत्र अरुण पांडेय झारखंड के पथ निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. छोटी बहू ज्योति पांडेय रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp