Palamu: राजद प्रत्याशी ममता भुइया पाटन प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लालटेन छाप में वोट देने की अपील की. बता दें कि पलामू संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में ममता भुइया ने नामांकन किया है. राजद प्रत्याशी ममता भुइया को झामुमो, कांग्रेस और वामपंथी दलों का समर्थन प्राप्त है. मौके पर जेएमएम के पाटन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र विजय राम, पूर्व जिला अध्यक्ष राजद शिव प्रसाद मेहता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद धनवंत चौधरी, प्रकाश राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-
युवाओं">https://lagatar.in/good-news-for-youth-bumper-vacancy-in-software-technology-park-of-deoghar/">युवाओं
के लिए खुशखबरी, देवघर के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में निकली बंपर वैकेंसी 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-06-at-14.14.08_3cb2d352-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" /> [wpse_comments_template]