Search

पलामू : आकर्षण का केंद्र रहा संत पॉल का डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पूजा पंडाल

Vishrampur (Palamu) : रेहला के संत पॉल पब्लिक स्कूल का डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पूजा पंडाल और प्रतिमा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा. इस पूजा पंडाल और प्रतिमा को देखने के लिए शनिवार को दूर-दूर से लोग पहुंचे.  सारा दिन पंडाल देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले ने कहा कि पंडाल और प्रतिमा के निर्माण के लिये बहार से कारीगर बुलाये गए थे. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-allegation-of-sexual-harassment-against-the-revenue-sub-inspector-is-wrong-co/">बेरमो

: राजस्व उप निरीक्षक पर लगे यौन प्रताड़ना का आरोप गलत- सीओ

महीनों से तैयारी की जाती है

कुशल कारीगरों द्वारा 15 दिनों के अथक प्रयास के बाद यह भव्य पंडाल और प्रतिमा बनायी गयी. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन सरस्वती पूजा को हर वर्ष भव्य तरीके से मानता है.इसके लिए महीनों से तैयारी की जाती है. पूजा के सफल संचालन में प्राचार्य मोनिका एक्का,शिक्षक संजय तिवारी,अयोध्या पांडेय,फरीद अंसारी,प्रति कुमारी,कुमारी सिलम,प्रियंजली कुमारी,गौतम कुमार,नूतन कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp