Untari Road, Palamu : उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के जोगा (जरही टोला) में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पलामू जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में 12 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाने का फैसला लिया गया. वहीं 13 फरवरी को सांस्कृति और मिशन गीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में मुन्ना राम, बैजनाथ पाल, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार, पीयूष कुमार, रजनीकांत कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, सुधीर चौधरी, कमलेश राम, अनिल राम, रामप्रवेश राम, नागेंद्र चौधरी, लालमन चौधरी और मनदीप राम मौजूद थे.