Search

पलामूः सजा तीज का बाजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़

Medininagar : हरतालिका तीज का त्योहार मंगलवार को है. सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी. मेदिनीनगर मुख्य बाजार में तीज का बाजार सज गया है. बजार में सोमवार को खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में पूजा सामग्री के साथ-साथ चूड़ियां व अन्य श्रृंगार सामग्री की जमकर खरीदारी की.

बाजार में हरतालिका तीज को लेकर महिलाएं सबसे ज्यादा श्रृंगार एवं दान करने की सामग्री खरीद रही हैं. बाजार में चूड़ियां 220 रुपये दर्जन तक बिक रही हैं. वहीं, दान के लिए डाली सेट 50 से 90 रुपए तक में है. चूड़ी, बिंदिया, आईना, आलता व सिंदूर सेट 50 से लेकर 200 तक में बिक रहा है.

240 से 600 रुपये किलो बिक रहा पेड़किया

प्रसाद में विशेष स्थान रखने वाले पेड़किया बाजार में 240 रुपए से लेकर 600 रुपए किलो तक बिक रहा है. दुकानदार राजकुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सूजी का पड़ेकिया 240 रुपए, खोया का पेड़किया 340 रुपए व घी से बना पेड़किया 600 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा हैं. खोया 400 रुपए प्रति किलो व अनरसा 200 रुपए किलो बिक रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp