Medininagar: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को झारनेट के सभागार में खाद्य आपूर्ति,जन वितरण प्रणाली दुकान से संबंधित मामले,धोती-साड़ी योजना समेत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी.इस दौरान उप विकास आयुक्त रवि आनंद भी उपस्थित थे.बैठक में अनुपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,पड़वा और सदर मेदिनीनगर का अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया.मौके पर विभिन्न प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे.
उचित मात्रा में समय पर खाद्यान्न वितरण पर जोर
उपायुक्त रंजन ने प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में समय पर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके अलावे उन्होंने जून और जुलाई माह में एनएफ एसए डोर स्टेप डिलीवरी के तहत विक्रेताओं को खाद्यान्न निर्गमन की समीक्षा की गयी. दस दिन के भीतर सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को जुलाई का खाद्यान्न शत-प्रतिशत डोर स्टेप करने का निर्देश दिया. जून और जुलाई माह का एनएफएसए के तहत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जुलाई 2024 का छतरपूर,मोहम्मदगंज, नावा बाजार,नवडीहा बाजार,पड़वा और पिपरा से एक -एक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बारी-बारी वितरण असंतोषप्रद रहने के कारण पूछा गया. साथ ही वितरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. जून 2024 का पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत पीवीटीजी लाभुक परिवारों को खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गयी.
शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश
उपायुक्त द्वारा कार्डधारियों का आधार सिडिंग और मोबाइल सिडिंग कार्यों की समीक्षा की गयी तथा शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. हरा राशनकार्ड अंतर्गत माह अगस्त 2023 अंतर्गत अबतक वितरण कार्य असंतोष रहने के कारण,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, छतरपुर,मेदिनीनगर पड़वा और नावा बाजार को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया.
[wpse_comments_template]