Search

पलामू : सनातन धर्म सभा ने मुहर्रम इंतजामिया कमेटी को किया सम्मानित समेत 2 खबरें

Nilambar Pitambarpur, Palamu :  सनातन धर्म सभा ने लेस्लीगंज थाना में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया. थाना में पहुंचे मुहर्रम कमेटी के सदर एवं पदाधिकारियों को सनातन धर्म सभा ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र शर्मा, एसआई बिट्टू कुमार मौजूद थे. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मुन्ना खान, सेक्रेटरी इफ्तेखार खान, अरमान खान, सरपरस्त हाफिजुर रहमान, खजांची अकबर खान, मिस्टर महमूद, हिमायू खान, इद्रीसीया कमेटी के सदर साजन खलीफा, लश्कर ए हुसैन कमेटी के सदर जुम्मन खलीफा, हेडेक एंड टेंशन कमेटी के सदर खुर्शीद शाह, इराकिया कमेटी के सदर नसीम खलीफा औरसोतम डबरा कमेटी के सदर दिलशाद खान को पगड़ी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-ed-action-property-worth-62-lakhs-of-criminal-niranjan-attached/">बिहार

: ईडी की कार्रवाई, अपराधी निरंजन की 62 लाख की संपत्ति अटैच

पहल सराहनीय- बीडीओ

मौके पर सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी, उपाध्यक राम प्रकाश तिवारी, सचिव राजू राय, महामंत्री आनंद कुमार, मंत्री सुदर्शन सोनी, मुनींद्र नाथ दुबे मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि सनातन धर्म सभा का यह पहल काफी सराहनीय है. ऐसे कार्यक्रम से हिंदू मुस्लिम एकता को और भी बल मिलता है. वे जब से इस प्रखंड में योगदान दिए हैं, तब से हिंदू मुस्लिम दोनों के त्यौहार काफी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. निश्चित तौर से यह क्षेत्र आपसी एकता का मिसाव पेश कर रहा है. दूसरी खबर

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में निकाला गया भव्य ताजिया जुलूस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-29-at-17.09.18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Medininagar : मुहर्रम के मौके पर शहर से लेकर गांव तक नवमी एवं पहलाम का जुलूस निकला. मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में विभिन्न कमेटी द्वारा निशान, ताजिया, आदि के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से मातमी गीत गाए जा रहे थे. शहर के चौक-चौराहों पर नौजवानो ने पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस पहाड़ी मोहल्ला कब्रिस्तान से प्रारंभ होकर, मुस्लिम मुहल्ला,शाह मोहल्ला, कुंड मोहल्ला होते हुए कनीराम चौक पहुंचा. इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-plantation-done-in-memory-of-imam-hussain-in-barkakana/">रामगढ़

: बरकाकाना में इमाम हुसैन की याद में किया गया पौधारोपण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-29-at-17.09.17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

इन कमेटियों ने निकाला ताजिया जुलूस

इसे सफल बनाने में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा सैय्यद शहरयार अली, अलाउद्दीन राइन, असगर हुसैन, इमामुद्दीन राइन सहित कई लोग सक्रिय थे. चैनपुर शाहपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुहर्रम के पहलाम का जुलूस निकाला गया. जिन कमेटियों के द्वारा जुलूस में निशान के साथ ताजिया निकाला गया, उसमें करबला हुसैन कमेटी, नूरे हुसैन कमेटी, गमे हुसैन कमेटी,786 कमेटी, हेडेक एंड टेंशन क्लब, मौला अली हुसैन कमेटी, इस्लामिया नवजवान कमेटी धोबी मोहल्ला,नवजवान हवारी कमेटी,आलीशान नवजवान कमेटी बम पटाखा चौक,मिल्लत ए आजाद कमेटी सुदना,मोहम्मद हुसैन कमेटी,इब्ने अली कमेटी,शेरे अली हुसैन कमेटी, अर्से हुसैन कमेटी,न्यू गम ए हुसैन कमेटी, मिल्लत ए इस्लामिया कमेटी, जन्नत ए हुसैन कमेटी,शहादत ए हुसैन कमेटी,इस्लामिया कमेटी माली मोहल्ला,अहले सुन्नत मदीना कमेटी,तारा सितारा हुसैन कमेटी, नवजवान हुसैनिया कमेटी बैरिया चौक,हवारी कमेटी पिपराटोली,शान ए हुसैन कमेटी राइन मोहल्ला नावाटोली सहित अन्य के नाम शामिल हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-29-at-17.09.14.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp