Search

पलामूः पांकी में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

Medininagarपांकी क्षेत्र के ग्राम लुकुआ, लोहरसी, गणेशपुर, बचदोहर व कोनवाई में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पांकी पूर्वी पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता शामिल हुई. उन्होंने संत शिरोमणि रविदास व बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि 15वीं सदी के सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक थे जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता व भाईचारा में पिरोने का कार्य किया. वे सिर्फ कवि ही नहीं बल्कि महान समाज सुधारक दार्शनिक भविष्य दृष्टा जैसी अनेक विशेषताओं से विभूषित थे. लवली ने कहा कि उनके व्यक्तित्व को एक जाति विशेष तक सीमित नहीं किया जा सकता है. संत रविदास को जयदेव नामदेव और गुरु नानक जैसे महान संतों की अविरल परंपरा की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जाना जाता है. संत रविदास भक्ति भाव और सदाचार के महत्व पर जोर देते रहे. वे मनुष्य के जन्म की सार्थकता पर विश्वास रखते थे. संत रविदास ने अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी लोकवाणी में अद्भुत प्रयोग से मानव धर्म और समाज पर अमिट प्रभाव पड़ा. जिसका असर आज भी देखने को मिलता है. लवली ने लोगों को कहा कि आज अगर आप अपना विकास चाहते हैं तो सबसे सबसे पहले शिक्षित होइए. क्योंकि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह गुर्राए बिना नहीं रहेगा. अर्थात अपने हक अधिकार को जानना है समझना है तो सबसे पहले शिक्षित होना होगा. समाज को नशा से मुक्त करना होगा. वहां उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि उनके हर सुख दुख में वह सभी के साथ खड़ी हैं. वह उनके द्वारा दिए गए जनसमर्थन को कभी नहीं भूलेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य फुलेश्वर राम ओम प्रकाश राम, कामाख्या राम, अमन राम, शिक्षक देवराज राम, सुरेश राम, अध्यक्ष राजन राम, सचिव आशीष राम, कोषाध्यक्ष बीरबल रवि, समाजसेवी रामराज सिंह, उपेंद्र गुप्ता, अनुप गुप्ता, गन्नू यादव, मनदीप मेहता, वार्ड सदस्य पानपति देवी पुजारी, संजीवन राम, विनोद राम व राजा डीलर सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह">https://lagatar.in/amanatullah-khan-files-anticipatory-bail-petition-in-court-stay-on-arrest-order-to-join-police-investigation/">अमानतुल्लाह

खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp