Search

पलामू : सतबरवा जिप सदस्य ने गौ तस्करी की बात कही, उपायुक्त को आवेदन

Mukesh Kumar Satbarwa (Palamu) : सतबरवा हाट बंदोबस्त धारक द्वारा माफिया से मिलकर बड़े पैमाने पर गौ तस्करी की जा रही है. उक्त बातें सतबरवा जिप सदस्य चिंता देवी ने गुरुवार को उपायुक्त पलामू को दिए आवेदन में कहा है.अपने आवेदन में जिप सदस्य चिंता देवी ने कहा है कि बाजार के बंदोबस्त धारक के द्वारा क्रेता एवं विक्रेता के साथ सब्जी बेचने वाले किसान से अवैध  रूप से ज्यादा पैसे लिये जा रहे हैं. पैसे के साथ सब्जी बेचने वाले किसानों के साथ बदसलूकी भी की जाती है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-santosh-yadav-re-elected-president-of-shri-ram-navami-committee-decision-to-celebrate-ram-navami-in-a-grand-manner/">कोडरमा

: संतोष यादव फिर चुने गए श्री रामनवमी समिति के अध्यक्ष, भव्य रुप से रामनवमी मनाने का निर्णय     जिप सदस्य चिंता देवी ने कहा है कि इस हाट बाजार में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर गौ की तस्करी होती है. कहा गया कि इस प्रखंड में 10 पंचायत हैं. चार पंचायत लेस्लीगंज,दो पंचायत मनिका और चार पंचायत सतबरवा में पड़ता है. यही वजह है कि गौ तस्करी बड़े पैमाने पर यहां होती है. | जिप सदस्य चिंता देवी ने इसकी जांच कर बंदोबस्त धारक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp