Search

पलामू : सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय का स्कूल संचालकों ने किया स्वागत

Ranjit Kumar Medininagar ( Palamu) :  झारखंड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को पुनः खोले जाने के निर्णय का स्कूल संचालकों ने स्वागत किया है. संचालकों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.इस बाबत मंगलवार को शहर के माटी कला बोर्ड कार्यालय में  निजी स्कूल संचालकों की बैठक संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन सह माटी कला बोर्ड के सदस्य  अविनाश देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि सरकार का यह निर्णय शिक्षा के क्षेत्र आशा की एक नयी  किरण लेकर आई है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-government-cheated-the-middle-class-budget-worse-than-expected-congress/">चाईबासा:

सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया, उम्मीद से भी खराब बजट- कांग्रेस

छात्र-छात्राओं में भी उत्साह

काफी दिनों से विद्यालय बंद रहने के कारण छात्र-छात्राओं समेत स्कूल संचालक भी हताश और निराश थे. सरकार के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने करोना काल में सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर स्कूलों को  यथाशीघ्र  खोलने का अनुरोध किया था. जिस पर पहल करते हुए मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने  सभी अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के दर्द को समझते हुए विद्यालय खोलने का  आदेश जारी किया है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-coal-theft-will-be-curbed-sp-holds-meeting/">बेरमो

: कोयला चोरी पर लगेगा अंकुश, एसपी ने की बैठक

मौके पर ये थे उपस्थित

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में सार्थक पहल के लिये शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को धन्यवाद देता हूं. मौके पर लोटस एकेडमी के निदेशक गिरीश कुमार, एस एल ए स्कूल शाहपुर के निदेशक मुकेश अग्रवाल, ओरियंट पब्लिक स्कूल पोखरा के चेयरमैन रामाकांत मेहता, प्राचार्य धीरज मेहता, एईके अकादमी सतबरवा के निदेशक आफताब आलम, कैंब्रिज स्कूल के प्राचार्य नंद किशोर भारती, सफायर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र प्रजापति, लिलिपुट प्ले स्कूल के निदेशक राजीव गोयल आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp