: बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 10 जवानों के मारे जाने की खबर, एक आतंकवादी ढेर
कंबल मिलने से जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत मिलेगी
बताया जा रहा है कि लोग कार्यालय में विभिन्न कार्यो के लिए पहुंचे थे. इसी बीच एसडीओ ने ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया. एसडीओ ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले, इसके लिए पलामू जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. कंबल मिलने से जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत मिलेगी. इसे भी पढ़ें - पिछले">https://lagatar.in/2-51-lakh-new-cases-of-corona-found-in-last-24-hours-maximum-number-of-new-patients-found-in-kerala-and-least-in-jharkhand/">पिछले24 घंटे में मिले कोरोना के 2.51 लाख नये केस, सबसे ज्यादा केरल और सबसे कम झारखंड में मिले नये मरीज
विभिन्न योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिया जाता रहा है
उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए नियमित तौर पर कंबल का वितरण पलामू जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिया जाता रहा है. ठंड से किसी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो, इसके लिए वे घूमघूम कर भी कंबल का वितरण करते हैं. जब जरूरतमंद व्यक्तियों द्वारा यह बताया जाता है कि उन्हें कंबल नहीं मिली है, तो अनुमंडल पदाधिकारी वैसे जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल कंबल उपलब्ध कराते हैं. इसे भी पढ़ें - खान">https://lagatar.in/khan-sir-appealed-to-the-students-by-releasing-a-video-on-facebook-said-do-not-take-part-in-the-demonstration/">खानसर ने फेसबुक में वीडियो जारी कर छात्रों से की अपील, कहा- प्रदर्शन में ना लें हिस्सा [wpse_comments_template]

Leave a Comment