Medininagar : पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने जनता दरबार में आए लोंगों की समस्याएं सुनीं. समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तानांतरित करते हुए जल्द समाधान का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन विवाद, जमीन की अवैध रजिस्ट्री करवाकर भवन निर्माण कराने, एग्रीमेंट द्वारा खरीदगी जमीन पर कब्जा जमाने, जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे थे. ओम प्रकाश प्रसाद वैगरह ने शहर के बड़ा तालाब का गहरीकरण कार्य कराने का मामला उठया. मो. तसलीम अंसारी ने दादिख खारिज संबंधी आदेश पारित कराने की मांग की. वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षकों ने प्रवरण वेतनमान दिलाने का अनुरोध किया. यह भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-you-can-pay-tax-through-whatsapp-corporation-has-started-rmc-payment-mitra-service/">अब
वाट्सऐप से भर सकेंगे टैक्स, निगम ने शुरू की RMC Payment Mitra सेवा
पलामू : एसडीओ ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

Leave a Comment