Ranjit Kumar Medininagar (palamu) : सदर प्रखंड अंतर्गत जोड़ गांव से अवैध बालू ढुलाई करते दो ट्रैक्टर को सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बुधवार को जब्त कर लिया. गाड़ी जब्त होने के बाद सदर थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. इस बाबत सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमानत नदी से बालू माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन अवैध ढंग से बालू नदी से निकालकर बेचा जा रहा है. इसको देखते हुए हमने यह कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने कर्रवाई के लिए दोनों गाड़ी का कागज डीएमओ के पास भेज दिया है. इसे भी पढ़ें - बेऊर">https://lagatar.in/raid-in-beur-jail-mobile-and-9-servicemen-found-with-anant-singh-vaden-suspended-notice-to-jailor/">बेऊर
जेल में छापेमारी, अनंत सिंह के पास मिले मोबाइल और 9 सेवादार, वाडेन सस्पेंड, जेलर को नोटिस [wpse_comments_template]
पलामू : अमानत नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर जब्त

Leave a Comment